संगठन परिचय
प्रदेश में कार्यरत प्रबोधक, शा.शि., अध्यापक, व.अ, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य का संगठन, शिक्षकों के गौरव और प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षक हितों की रक्षा करना एवं पुरानी पेंशन बहाल करवाने का ध्येय लेकर संघ की स्थापना हुई I लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास को और मजबूत करने योग्य नागरिक निर्माण ही शिक्षकों का उद्देश्य हैं I इसकी पूर्ति के लिए स्वयं शिक्षक वर्ग को लोकतंत्र के काबिल नागरिक बनना होगा I जाति, कैडर और अन्य दलगत विभेदों से परे हो कर आदर्श शिक्षक संघ बनाने हेतु संगठन की स्थापना की I
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (RESTA) से राज्य के लाखों शिक्षक सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जुड़े हुए हैं और प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ राज्य के 28 जिलों व उनके सभी ब्लॉकों में कार्यकारिणियों द्वारा शिक्षकों के हितार्थ धरातल पर निरन्तर सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है।
रसीद कटाना व साल में केवल चार दिन सम्मलेन करना संघ का उद्देश्य नहीं इसीलिए राज्य का एकमात्र संघ जिसकी कोई सदस्यता राशि नहीं I संगठन शिक्षकों की हर वाजिब मांग को लोकतांत्रिक ढंग से सक्षम स्तर तक पहुचने के साथ साथ पूर्ण होने तक प्रयासरत भी रहता हैं I आधुनिक संचार संसाधनों का प्रयोग करते हुए अधिकाधिक मांगों को प्रशासन और विभाग तक प्रेषित किया इसके लिए संघ के राज्य भर के सक्रिय सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया I
पर्यावरण के प्रति अपनी उतरदायित्व निभाने हेतु संघ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करता हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए संघ प्रतिवर्ष अपनी स्थापना दिवस पर राज्यभर में वृक्षारोपण करता हैं I